Site icon News India Update

गुणवत्ता और नालियों के बंद होने पर DM ने अधिकारियों को लगाई फटकार, मसूरी माल रोड के पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण कार्य का किया निरीक्षण | NIU

गुणवत्ता और नालियों के बंद होने पर DM ने अधिकारियों को लगाई फटकार, मसूरी माल रोड के पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण कार्य का किया निरीक्षण | NIU

मसूरी, सुनील सोनकर NIU ✍️ मसूरी माल रोड के पुनर्निर्माण और सौदर्यकरण को लेकर किए जा रहे कार्यों का जिलाधिकारी देहरादून सोनिका सिंह ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ मालरोड और रिंप्रीग रोड का निरीक्षण किया। वहीं स्प्रिंग रोड पर सड़क निर्माण की गुणवत्ता और नालियों के बंद होने पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई इस मौके पर उन्होंने नगरपालिका अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी को सड़क किनारे हो रहे अतिक्रमण को भी तत्काल हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा देखा जा रहा है कि मसूरी में जहां लोगों को जगह खाली मिल रही है वहां पर वह कब्जा कर दुकानें लगा रहे हैं जो गलत है। उन्होंने कहा कि नगरपालिका को मसूरी में नो वेंडर जोन के लिए महत्वपूर्ण जगहों को जो र्प्यटन की दृश्टि से महत्वपूर्ण है चिंहित करनी चाहिये ।

जिलाधिकारी देहरादून द्वारा लोक निर्माण विभाग, जल निगम और गढवाल जल संस्थान के अधिकारियों को आपस में सामंजस्य बनाकर काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लापरवाह अधिकारियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने एसडीएम मसूरी को मालरोड के पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण को लेकर काम करने वाले सभी अधिकारियों का रिपोर्ट कार्ड बनाने के निर्देश दिए जिससे कि लापरवाह अधिकारियों को पर कार्रवाई की जा सके।

https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2023/04/VID-20230418-WA0002.mp4

पत्रकारों से वार्ता करते हुए जिलाधिकारी देहरादून ने कहा कि मसूरी मालरोड के सौंदर्यीकरण और पुनर्निर्माण का काम तय समय पर पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मालरोड के पुनर्निर्माण का मुख्य काम 30 अप्रैल से पहले पूरा कर लिया जाएगा जिससे कि पर्यटन सीजन पर लोगों को दिक्कत ना हो वही सौंदर्यकरण और अन्य कामों को पर्यटन सीजन में भी जारी रहेंगे। उन्होंने बताया कि माल रोड काफी पुरानी है और समय-समय पर माल रोड पर विभिन्न विभागों द्वारा काम किया गया है। सडक के निचे तारे, पाइप लाइन आदि डालने को काम किया गया है। मालरोड के पुनर्निर्माण किए जाने को लेकर सड़क के नीचे तारे व अन्य चीजें क्षतिग्रस्त हुई है जिस वजह से समय लग रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क के नीचे किए गए कार्यों को लेकर किसी भी विभाग के पास कोई डाटा नहीं है जिस वजह से दिक्कत आ रही है। उन्होंने कहा कि माल रोड के कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किए जाने को लेकर सभी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्य योजना बनाई गई है और उसी के अनुसार काम किया जा रहा हैं।

जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने एसडीएम मसूरी नंदन कुमार को निर्देश दिए कि वह समय-समय पर माल रोड के सौंदर्यीकरण अब पुनः निर्माण के कार्य को लेकर समीक्षा और निरीक्षण करते रहें जिससे कि तय समय पर काम को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि लोगों की शिकायतों को भी कभी संज्ञान लें जिससे की शिकायत सही पाये जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जा सके।

FacebookTwitterEmailWhatsAppGmailCopy LinkShare
Exit mobile version