Site icon News India Update

लाठीचार्ज पर डीआईजी/एसएसपी देहरादून का आया बयान, पढ़े रिपोर्ट देखें वीडियो बयान । NIU

लाठीचार्ज पर डीआईजी/एसएसपी देहरादून का आया बयान, पढ़े रिपोर्ट देखें वीडियो बयान । NIU

हल्का फुल्का बल प्रयोग किया गया – एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर बयान।

NIU आज देहरादून में गांधी पार्क के सामने बेरोजगार संघ के बैनर तले विभिन्न मुद्दों को लेकर युवा एकत्र थे। इसमें कुछ बाहरी तत्व, अराजक तत्व आ गए थे, उन्होंने माहौल को खराब करने का प्रयास किया । पहले घंटाघर और फिर गांधी पार्क के सामने भी पुलिस के ऊपर पथराव किया गया, आसपास दुकानों, सरकारी वाहनों को नुकसान पहुँचाया गया। पुलिस के कई अधिकारी कर्मचारी इसमें घायल हैं, चोट लगी है। कुछ मजिस्ट्रेट को भी चोट लगी है और इन सबके चलते बेहद हल्का फुल्का बल प्रयोग किया गया है। जो ये बाहरी अराजक तत्वों की हम पहचान कर रहे हैं, ये कौन कौन हैं, वीडियोग्राफी हमारे पास है, चिन्हित कर रहे हैं। परिस्थितियों के अनूरूप जो भी विधिक कार्रवाई की जा सकती है वो हम कर रहे हैं।

https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2023/02/VID-20230209-WA0080.mp4
दिलीप सिंह कुंवर, डीआईजी/एसएसपी, देहरादून
Exit mobile version