Site icon News India Update

धाकड़ धामी का एक्शन: हरक सिंह रावत से मंत्रीपद छीना साथ ही 6 साल के लिए पार्टी से भी किया तड़ीपार, निकाली हरक की हेकड़ी।

धाकड़ धामी का एक्शन: हरक सिंह रावत से मंत्रीपद छीना साथ ही 6 साल के लिए पार्टी से भी किया तड़ीपार, निकाली हरक की हेकड़ी।

खत्म हुआ बात बात पर चलने वाला नाराजगी का दौर, मना मना कर थक गए थे भाजपाई, भला बारात में नराज फुफा को भी आखिर कोई मना पाया है? सो नही बनी बात छूट गया हरक का बीजेपी से साथ।

जी हां कल देर रात हुए नाटकीय घटनाक्रम व अफवाहों के बाद हरक सिंह रावत को उत्तराखंड सरकार ने अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया, इसके साथ ही हरक सिंह रावत को 6 साल के लिए भाजपा पार्टी से भी बर्खास्त किया है, दरअसल कल शाम से एक बार फिर हरक सिंह रावत के दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करने और कांग्रेस में शामिल होने की खबरों का बाजार गर्म हो गया था, जिसके बाद उत्तराखंड सरकार ने समस्त अटकलों पर विराम लगाते हुए खुद आधिकारिक पत्र जारी कर हरक सिंह रावत की भाजपा से छुट्टी कर दी। आपको बता दें कि लंबे समय से हरक सिंह रावत दबाव की राजनीति कर रहे थे और बात बात में सरकार पर दबाव का प्रयास बनाने की कोशिश कर रहे थे जिसको लेकर भाजपा ने यह बड़ा फैसला लिया है।

Exit mobile version