Site icon News India Update

धाद ने हरेला पर प्रारम्भ किया हरेलावन अभियान, 100 फूलों के वृक्षों के साथ रखी गयी पुष्पवन की नींव, स्मृतिवन में लोगों ने रोपे अपने परिजनों के नाम से पौधे| NIU

धाद ने हरेला पर प्रारम्भ किया हरेलावन अभियान, 100 फूलों के वृक्षों के साथ रखी गयी पुष्पवन की नींव, स्मृतिवन में लोगों ने रोपे अपने परिजनों के नाम से पौधे| NIU

धाद ने हरेला अभियान के अंतर्गत आज 100 फूलों के वृक्षों के साथ पुष्पवन की नींव रखी| मालदेवता में स्मृतिवन प्रवेश मार्ग पर आम समाज के लोगों ने नीलमोहर बोटल ब्रश और अमलतास के पौधे रोपे। आयोजन में पौधारोपण शांति बिंजोला, सुनीता बहुगुणा, नीलिमा धुलिया के पारम्परिक ढ़ोल दमाऊ के साथ किया गया| हरेला वन का परिचय देते हुए धाद के सचिव तन्मय ममगाईं ने कहा की आज पौधे लगाने से बड़ा सवाल उन्हें बचाने का है और इसकी संस्कृति विकसित करने के लिए आम समाज को साथ लेकर धाद ने हरेला वन की अवधारणा प्रारम्भ की है जिसमे लोगों द्वारा पौधारोपण करने के साथ उन्हें वृक्ष बनाने का संकल्प लिया जाता है जिसमें लोग अपने श्रम या आर्थिक सहयोग से लगाए गए पौधों का संरक्षण करते हैं|

हरेलावन में कम से कम 100 वृक्षों का समूह बनाया जाता है अब तक इस अभियान के अंतर्गत स्मृतिवन बालवन और पुष्पवन प्रारम्भ किये गए हैं, हरेला देहरादून की संयोजक अर्चन ग्वाडी ने बताया की हरेला अभियान देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों, मोहल्लों, स्कूलों, संस्थानों में कल से अभियान प्रारम्भ करेगा| जहाँ लोगों से पौधारोपण के साथ उत्तराखंड हिमालय में उत्पादन कर रहे लोगों की उपज को अपने जीवन में शामिल करने की अपील भी की जायेगी।

हरेला वन के सचिव सुशील पुरोहित ने बताया की इस वर्ष भी आम समाज से हरेला वन अभियान से जुड़ने की अपील में बड़ी संख्या में लोग जुड़ रहे हैं, अभियान के अंतर्गत जहाँ अपने स्तर पर पौधारोपण कर रहे हैं वहीं साथ में आकर भी ऐसा कर रहे हैं | हमारा लक्ष्य 500 पौधों के वृक्ष संकल्प का है|

इस अवसर पर स्मृतिवन में सामाजिक कार्यकर्त्ता डॉ प्रभाकर उनियाल, देहरादून लीलाधर पाठक, पिथौरागढ़, भीम सिंह रावत, पौड़ी, वाचस्पति सेमवाल, तुलसी देवी, कुंदन सिंह नेगी की स्मृति में उनके परिजनों द्वारा पौधे रोप गए| वहीं समृतिवन प्रवेश मार्ग में आज 100 वृक्षों का पुष्पवन अरविन्द गुप्ता, प्रिन्स जी मावा, अनूप डोभाल, भावना डोभाल, गिरिवर धनाई, दीपक खंडका, गीता क्षेत्री, रविंद्र बछेती, शंकर सरन गुप्ता, इंदु भूषण सकलानी, लक्ष्मण सिंह रावत के रोपण के साथ पूर्ण किया गया |

इस अवसर पर गणेश चंद्र उनियाल, आशा डोभाल, नीना रावत, हिमांशु आहूजा, किशन सिंह, साकेत रावत, विकास बहुगुणा, लक्ष्मी मिश्रा, महावीर रावत, सुरेश अमोली, शैलेंद्र सेमवाल, के एल खुराना के साथ पौधारोपण करने वालों के परिजन मौजूद रहे|

Exit mobile version