देहरादून NIU ✍️ देहरादून में स्थित नशा मुक्ति केंद्र में एक युवक की मौत हो गई। उसके परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र के खिलाफ टॉर्चर से जान जाने का आरोप लगाया है। पुलिस टीम जांच में जुट गई हैं और पुलिस ने नशा मुक्ति केंद्र के संचालक से पूछताछ भी शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि हरिद्वार के इस युवक को 12 मार्च को देहरादून के नशामुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था। केंद्र द्वारा बताया गया कि कल रात अचानक युवक का तबियत बिगड़नेकी वजह से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया।