Site icon News India Update

देहरादून: नशे के आदत वाले बेटों से परेशान मां ने डीएम से लगाई गुहार, डीएम ने लिया सख्त फैसला

देहरादून: नशे के आदत वाले बेटों से परेशान मां ने डीएम से लगाई गुहार, डीएम ने लिया सख्त फैसला

गुंडा एक्ट में बेटों पर केस, जिला बदर तक होगी कार्रवाई

विधवा मां की गुहार पर डीएम ने दिखाई सख्ती

देहरादून:  भागीरथपुरम और बंजारावाला की रहने वाली विधवा विजयलक्ष्मी पंवार अपने दो बिगड़ैल बेटों से परेशान होकर सीधे जिलाधिकारी सविन बंसल के पास पहुंचीं। उन्होंने बताया कि उनके दोनों बेटे नशे के आदि हैं, बार-बार मारपीट करते हैं और पैसों की मांग पूरी न होने पर जान से मारने की धमकी देते हैं।

पीड़िता की व्यथा सुनते ही डीएम ने थाना या कचहरी की लंबी प्रक्रिया को दरकिनार करते हुए, गुंडा एक्ट, 1970 की विशेष शक्तियों का प्रयोग किया। इसके तहत दोनों बेटों के खिलाफ केस दर्ज कर नोटिस जारी कर दिया गया। यह जिला स्तर पर पहली बार है जब डीएम कोर्ट ने सीधे गुंडा एक्ट में कार्रवाई की है।

जांच में यह तथ्य भी सामने आया कि बेटों की हरकतों से मां का जीवन असुरक्षित है। डीएम ने दोनों बेटों को 26 अगस्त को पूर्वाह्न 10:30 बजे कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। निर्देश का पालन न होने पर जिला बदर की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version