Site icon News India Update

देहरादून किशननगर चौक के समीप सैनी कम्युनिकेशन में रेलवे के ई-टिकट के नाम पर फर्जीवाड़ा, देवेंद्र सैनी को किया आरपीएफ ने गिरफ़्तार।

देहरादून किशननगर चौक के समीप सैनी कम्युनिकेशन में रेलवे के ई-टिकट के नाम पर फर्जीवाड़ा, देवेंद्र सैनी को किया आरपीएफ ने गिरफ़्तार।

देहरादून। किशननगर चौक के समीप सैनी कम्युनिकेशन में रेलवे के ई-टिकट के नाम पर फर्जीवाड़ा किया जा रहा था। आरपीएफ उत्तर प्रदेश को इसकी जानकारी मिली तो शुक्रवार को  किशननगर मैन बाजार में सैनी कम्युनिकेशन पर छापेमारी की। उक्त दुकानदार देवेंद्र सैनी के यहां से अनधिकृत ई-टिकट बरामद हुए। आरपीएफ ने रेलवे एक्ट की कार्रवाई की है।

रेलवे स्टेशन के आरक्षण केंद्रों पर यात्रियों की लंबी लाइन लगती है। आरक्षण केंद्रों की लंबी लाइन से बचने को लोग ई-टिकट करा लेते हैं, लेकिन बहुत से दुकानदार अनधिकृत रूप से ई-टिकट बेच रहे हैं। आरपीएफ ने देहरादून स्थित किशन नगर में के एक दुकानदार के यहां छापेमारी की।

दुकान से फर्जी ई-टिकट व दुकानदार देवेंद्र सैनी को गिरफ्तार किया गया है। यूपी आरपीएफ ने बताया कि उप निरीक्षक ने अपनी टीमों को संग लेकर दुकान में छापेमारी की थी। वहां से फर्जी आईडी बनाकर गलत ढंग से रेलवे के टिकट निकाले जा रहे थे और ऐसा पहली बार नहीं हुआ है पूर्व में भी उक्त व्यक्ति के ऊपर कार्यवाही की गई थी मगर उक्त व्यक्ति अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और लगातार फर्जी आईडी से रेलवे को नुकसान पहुंचा रहा था। जिसकी अब सघन जांच शुरू कर दी गई है। इस दुकानदार ने फर्जी आईडी से रेलवे का कितने का नुकसान किया है, इसका आंकलन कराया जा रहा है।

Exit mobile version