Site icon News India Update

सांस्कृतिक दलों के ऑडिशन हुआ सम्पन्न !

सांस्कृतिक दलों के ऑडिशन हुआ सम्पन्न !

देहरादून में आयोजित कुमाऊं मण्डल के सांस्कृतिक दलों के ऑडिशन आज संपन्न हो गये हैं। कुमाऊं मण्डल से जनपद उधमसिंह नगर, जनपद नैनीताल, जनपद अल्मोड़ा, जनपद पिथौरागढ़, जनपद चम्पावत तथा जनपद बागेश्वर के दलों ने ऑडिशन में भाग लिया। इसके अतिरिक्त गढ़वाल मण्डल के जो दल पूर्व में छूट गये थे उन दलों के ऑडिशन भी संपन्न किये गये। ऑडिशन में जो सांस्कृतिक दल सफल हुए हैं उनका परिणाम भी घोषित कर दिया गया है।
चयन समिति में निर्णायक मण्डल के रूप में सूचना महानिदेशक श्री रणवीर सिंह चौहान, प्रसिद्ध लोक गायक श्री नरेन्द्र सिंह नेगी, पद्म श्री श्री लीलाधर जगूड़ी, संयुक्त निदेशक सूचना श्री के.एस. चौहान, प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की सहायक निदेशक डॉ. संतोष भारद्वाज, आकाशवाणी देहरादून के अधिकारी श्री अनिल भारती एवं संस्कृति एवं भातखण्डे के श्री नरेन्द्र शर्मा उपस्थित थे।

Exit mobile version