Site icon News India Update

मुख्यमंत्री धामी ने राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित बहुउद्देशीय शिविर एवं जनसभा को संबोधित किया, कहा राज्य सरकार का लक्ष्य विकास को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। NIU

मुख्यमंत्री धामी ने राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित बहुउद्देशीय शिविर एवं जनसभा को संबोधित किया, कहा राज्य सरकार का लक्ष्य विकास को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। NIU

रिपोर्ट NIU ✍️ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मालदेवता, देहरादून में राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित बहुउद्देशीय शिविर एवं जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जन भावनाओं का सम्मान तथा जनता का हित हमारे लिए सर्वोपरि है। मुख्यमंत्री ने कहा कि रायपुर विधानसभा क्षेत्र के सुनियोजित विकास के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार अंत्योदय की भावना से गरीबों का जीवन आसान बनाने हेतु गुड गवर्नेंस के साथ कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस एक साल में देवभूमि उत्तराखण्ड की आन, बान और शान बढ़ी है। प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के मार्गदर्शन में राज्य ने प्रत्येक क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है। हमारी ये प्रगति, उन्नति और विकास की यात्रा आगे भी अनवरत जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य विकास को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। इसके लिए हम दिन रात कार्य कर रहे हैं। हमारे लिए राज्य की जनता सर्वोपरि है, और हमारा हर एक फैसला जन भावनाओं के आधार पर लिया जाता है।

इस अवसर पर विधायक उमेश शर्मा काऊ, जिलाधिकारी सोनिका, विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version