Site icon News India Update

सीएम धामी ने भराड़ीसैंण में सुरक्षाकर्मियों से की मुलाकात

सीएम धामी ने भराड़ीसैंण में सुरक्षाकर्मियों से की मुलाकात

कठिन परिस्थितियों में ड्यूटी निभा रहे पुलिसकर्मी प्रेरणास्रोत- धामी

गैरसैंण। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार सुबह भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में विधानसभा सत्र के दौरान तैनात सुरक्षाकर्मियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सुरक्षाकर्मियों के आवास, भोजन और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

सीएम धामी ने कहा कि कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और प्रतिकूल मौसम के बीच कर्तव्य निभा रहे पुलिस बल का अदम्य साहस और प्रतिबद्धता सभी के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने विशेष रूप से आपदा प्रभावित क्षेत्रों का उल्लेख करते हुए कहा कि धराली जैसी दुर्गम परिस्थितियों में पुलिसकर्मियों की कार्यकुशलता और सेवाभावना सराहनीय रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन प्रयासों ने पूरे पुलिस बल की कार्यदक्षता और विश्वसनीयता को नई पहचान दी है।

Exit mobile version