Site icon News India Update

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे वृंदावन, बांकेबिहारी के किए दर्शन !

मथुरा चुनावी मौहाल में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को वृंदावन पहुंचे । उन्होंने यहां ठाकुर श्री बांकेबिहारी मंदिर में पूजा की । इस दौरान उनके साथ मथुरा से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रदीप माथुर समेत कई पार्टी पदाधिकारी थे। हालांकि भूपेश बघेल ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में वोट नहीं मांगे । बघेल ने कहा कि वह अनेक बार यहां आ चुके हैं । आज फिर बांकेबिहारी लाल के दर्शन करने सौभाग्य मिला है। यूपी चुनाव पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण से बड़ा कोई राजनीतिज्ञ नहीं है । उनका आशीर्वाद लेने आया हूं कि इस सियासी महाभारत में सत्य की जीत हो। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति पर उन्होंने कहा कि आज आम जनता की लड़ाई है। किसान, मजदूरों, महिलाओं और नौजवानों की लड़ाई कांग्रेस लड़ रही है। मुझे पूरा विश्वास है कि जनता का आशीर्वाद कांग्रेस को जरूर मिलेगी

Exit mobile version