Site icon News India Update

उत्तराखंड इन IAS अधिकारीयों के पदभार में हुआ बदलाव, मिली नई जिम्मेदारियां, पुरानी जिम्मेदारियों से हुए पद मुक्त । NIU

उत्तराखंड इन IAS अधिकारीयों के पदभार में हुआ बदलाव, मिली नई जिम्मेदारियां, पुरानी जिम्मेदारियों से हुए पद मुक्त । NIU

उत्तराखंड की प्रशासनिक इकाई में फिर हुआ एक बार बदलाव शासन ने आदेश जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से निम्नलिखित अधिकारियों को उनके नाम के सम्मुख अंकित विभाग / पदभार में से स्तम्भ-4 में उल्लिखित पदभार से अवमुक्त करते हुए, स्तम्भ-5 में उल्लिखित पद पर तैनात किये जाने का निर्णय लिया है, पढ़े पूरी लिस्ट किस से कस पद पर मिली नई जिम्मेदारी और कौन सा पूर्व का पद हटाया गया। राजधानी देहरादून के डीएम सोनिका को भी एमजीडीए के उपाध्यक्ष पद से हटा दिया गया है, अब सूचना विभाग के महानिदेशक बंशीधर तिवारी होंगे एमडीडीए के उपाध्यक्ष।

Exit mobile version