रिपोर्ट: सचिन गुप्ता NIU देश के 16 हजार पुलिस थानों में बेहतर काम करने वाले थाने की श्रेणियों में उत्तराखंड के चंपावत का बनबसा थाना टॉप थ्री पर आया है। जिसके थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह को 20 जनवरी को दिल्ली में देश के गृह मंत्री अमित शाह सम्मानित करेंगे। जिसके बाद चंपावत के एसपी देवेंद्र पिंचा और थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण आईजी कुमाऊं डॉ नीलेश आनंद भरणे से मिलने पहुंचे, एसपी चंपावत और थानाध्यक्ष बनबसा ने आईजी का फूलों का बुके देकर स्वागत किया और उन्हें मिठाई खिलाई। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए आईजी कुमाऊं डॉ नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि यह उत्तराखंड पुलिस के लिए गर्व की बात है की बॉर्डर इलाके का बनबसा थाना देश में टॉप थ्री में सलेक्ट हुआ है।
मानव तस्करी, नशे तथा विभिन्न प्रकार की आपराधिक वारदातों को रोकने में और सफल पुलिसिंग करने में चंपावत के बनबसा थाने का बेहतर परिणाम रहा, यह थाना देश के टॉप थ्री थानों में शुमार हुआ है। जिसे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सम्मानित करेंगे, आईजी नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि बनबसा न सिर्फ मुख्यमंत्री की विधानसभा क्षेत्र का थाना है बल्कि भारत नेपाल बॉर्डर का थाना भी है, लिहाजा मुख्यमंत्री, अपर सचिव गृह, पुलिस महानिदेशक सभी उच्च अधिकारियों के कुशल निर्देशन में बनबसा थाना सफल पुलिसिंग के लिए अन्य थानों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बना है।