Site icon News India Update

खदरी खड़क माफ में आवारा पशुओं को पकड़ने की मुहिम शुरू, हरिद्वार गौशाला भेजे जाएंगे निराश्रित पशु

खदरी खड़क माफ में आवारा पशुओं को पकड़ने की मुहिम शुरू, हरिद्वार गौशाला भेजे जाएंगे निराश्रित पशु

ऋषिकेश : ग्राम पंचायत खदरी खड़क माफ में बुधवार देर शाम ग्रामीणों ने गांव और आसपास के क्षेत्रों से निराश्रित पशुओं को पकड़कर गौशाला तक पहुँचाने के लिए विशेष मुहिम शुरू की।

जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि लालमणि रतूड़ी ने बताया कि यह पहल राज्यमंत्री सुरेंद्र मोघा के सहयोग से की जा रही है। इसके तहत गांव और शहर की गलियों में घूम रहे आवारा पशुओं को एकत्रित कर हरिद्वार गौशाला भेजा जाएगा।

उन्होंने कहा कि आवारा पशु खेतों की फसलों और राहगीरों के लिए लंबे समय से समस्या बने हुए थे। इस अभियान से गांव को राहत मिलेगी। उन्होंने सभी ग्रामीणों से मिलकर इस कार्य को सफल बनाने की अपील की।

अभियान की शुरुआत के मौके पर कनिष्ठ प्रमुख प्रतिनिधि विनोद चौहान, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शांति प्रसाद थपलियाल, स्थानीय ग्रामीण पवन सिंह लिंगवाल, बिपिन रावत, बबलू चौहान, अशोक राणा, नवीन नेगी, विनोद भट्ट समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Exit mobile version