Site icon News India Update

भाजपा की सांगठनिक विषयों पर 25 जुलाई को दिल्ली में होगी बैठक, सीएम, सांसद और भाजपा अध्यक्ष करेंगे शिरकत| NIU

भाजपा की सांगठनिक विषयों पर 25 जुलाई को दिल्ली में होगी बैठक, सीएम, सांसद और भाजपा अध्यक्ष करेंगे शिरकत| NIU

देहरादून ✍️ NIU भाजपा सांसदों की सांगठनिक विषयों पर चर्चा एवं दो माह के सघन अभियान को लेकर 25 जुलाई को दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जायेगी। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय नेतृत्व के साथ प्रदेश के सभी सांसदों की यह बैठक होगी। इस बैठक में विभिन्न सांगठनिक विषयों में उनकी प्रभावी भूमिका को लेकर मंत्रणा की जाएगी। जिसमें हाल में संपन्न महा जनसंपर्क अभियान में सांसदों की सक्रियता एवं उन तमाम विषयों की चर्चा भी की जाएगी जिन्हें सांसदों के माध्यम से अमल में लाया जाना है ।

इस दौरान उनसे जनता से आए फीड बैक और उसके आधार पर क्षेत्र में किए जाने आगामी कार्यक्रमों को लेकर राय मशविरा किया जाएगा। साथ ही आगामी कार्यक्रमों में सांसदों की अधिक से अधिक भूमिका सुनिश्चित करने एवं गांव- गांव प्रवास आदि कार्यक्रमों को लेकर भी योजना तैयार की जाएगी। चौहान ने बताया कि पार्टी सितंबर अक्तूबर माह में सांसदों के नेतृत्व में दो माह का सघन अभियान चलाने जा रही है । बूथ स्तर पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की रूपरेखा भी सभी सांसदों से विचार- विमर्श कर बैठक में तैयार की जाएगी ।

इन तमाम कार्यक्रमों के माध्यम से पार्टी का प्रयास होगा कि संबंधित संसदीय क्षेत्रों में केंद्र एवं राज्य सरकार के लिए कार्यों और स्थानीय सांसद की उपलब्धि को भी जनता के मध्य पहुंचाया जाए। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, प्रदेश महामंत्री अजय सहित राज्य के सभी लोकसभा एवं राज्य सांसद उपास्थित रहेंगे ।

DESTINATION MARRIAGE, THEME PARTIES AND EVENTS AT THE SHAHANSHAHI ADVENTURE PARK & WELLNESS RESORT
Exit mobile version