Site icon News India Update

कल देर शाम यहां बाइक सवार की फिसलने से मौके पर हुई मौत । NIU

कल देर शाम यहां बाइक सवार की फिसलने से मौके पर हुई मौत । NIU

टिहरी, सुभाष राणा ✍️ NIU

दिनांक 18.08.2023 सन्नी कुमार पुत्र सुरेंद्र उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम फेतुल्लापुर थाना मिर्जापुर सहारनपुर उत्तर प्रदेश व अजमेर सिंह पुत्र सोमपाल उर्फ शंभू उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम फेतुल्लापुर थाना मिर्जापुर सहारनपुर उत्तर प्रदेश अपनी मोटर साइकिल से काम करने के लिए अपने गांव से चंबा टिहरी गढ़वाल जा रहे थे। समय 18.00 बजे लगभग फकोट बाजार से 100 मीटर आगे मोटर साइकिल सड़क पर स्लिप हो गई।

मौके पर अजमेर उपरोक्त के सिर पर चोट आई। जिसे मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फकोट ले जाया गया। जहां पर डाक्टर के द्वारा अजमेर को मृत घोषित किया गया। अजमेर के शव को पोस्टमार्टम हेतु एम्स अस्पताल भेजा गया है। मृतक के मृत्यु की सूचना उसके घर दी गई है।

Exit mobile version