रिपोर्टर- सचिन गुप्ता NIU
कुमाऊँ मंडल में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को अचानक छुट्टी के लिए अब परेशान नही होना पड़ेगा, अधिकारियों को व्हाट्सएप पर जानकारी देने से ही अब पुलिसकर्मियों को छुट्टी मिल जाएगी। आईजी कुमाऊँ डॉ नीलेश आनंद भरणे ने पुलिसकर्मियों की परेशानी को देखते हुए यह पहल की है, अक्सर दूरस्थ क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को विभागीय अधिकारियों के पास छुट्टी लेने के लिए चक्कर काटने पड़ते थे, लिहाजा अब इमरजेंसी पड़ने पर व्हाट्सएप के माध्यम से भी पुलिसकर्मियों को छुट्टी दी जाएगी, आईजी ने इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं। उनका कहना है कि दूरस्थ क्षेत्र में काम कर रहे पुलिस कर्मियों को कभी भी अचानक छुट्टी की जरूरत पड़ती है तो अब उनको सीधे व्हाट्सएप के माध्यम से छुट्टी दे दी जाएगी।
आईजी कुमाऊं की बड़ी पहल, पुलिसकर्मियों को अब व्हाट्सएप पर आवेदन करने से मिल सकेगी छुट्टी । NIU
