Site icon News India Update

मसूरी में भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को शहीद दिवस पर किया याद। NIU

मसूरी में भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को शहीद दिवस पर किया याद। NIU

रिपोर्ट सुनिल सोनकर, मसूरी NIU मसूरी भारतीय जन नाट्य संघ इप्टा के तत्वाधान में शहीद दिवस पर भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को मसूरी के शहीद भगत सिंह चौक पर पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया। मसूरी के भगत सिंह चौक पर लगी शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर फूल माला व पुष्प अर्पित कर याद किया गया वहीं इस मौके पर इप्टा के साथियों ने जन गीत, देशभक्ति के गीत गाकर भगत सिंह को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। वही मसूरी भाजपा युवा मोर्चा और एमपीजी कॉलेज छात्रसंघ द्वारा भगत सिंह चौक पर शहीद भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर शहीदों को याद किया और जमकर शहीद अमर रहे के नारे लगाये।

मसूरी के पूर्व छात्रसंध अध्यक्ष मनोज रेंगवाल, छात्र नेता सुमित भंडारी और इप्टा के प्रदेश महामंत्री सतीष कुमार ने कहा कि आज का दिन एक महान दिन है, जो हमें हमेशा आजादी की कीमत याद दिलाता है। आज हम सभी शहीदों के जज्बे को सलाम करते हुए नतमस्तक होते हैं। भगत सिंह की मूर्ति हमेशा अहसास दिलाती है कि इन्हीं जैसे वीर लोगों के कारण हम यहां खड़े हैं और अच्छी शिक्षा ले रहे हैं एवं आजाद हैं। हमारे पास आज जो भी है, इन्हीं सब लोगों की बदौलत ही है उन्होने कहा कि नौजवानों के दिलों में आजादी का जुनून भरने वाले भगत सिंह का नाम इतिहास के पन्नों में अमर है। देश की आजादी के लिए उन्होंने जिस साहस के साथ शक्तिशाली ब्रिटिश हुकूमत से लोहा लिया, वह आज के युवकों के लिए बहुत बड़ा आदर्श है। जलियांवाला बाग हत्याकांड का भगत सिंह की सोच पर ऐसा असर पड़ा कि उन्होंने लाहौर के नेशनल कॉलेज की पढ़ाई छोड़कर भारत की आजादी के लिए नौजवान भारत सभा की स्थापना कर डाली। आजादी के इस मतवाले ने पहले लाहौर में सांडर्स-हत्या और उसके बाद दिल्ली की सेंट्रल असेंबली में चंद्रशेखर आजाद और पार्टी के अन्य सदस्यों के साथ बम विस्फोट कर ब्रिटिश साम्राज्य नींव हिलाकर रख दी।नौजवानों के दिलों में आजादी का जुनून भरने वाले भगत सिंह का नाम इतिहास के पन्नों में अमर है। देश की आजादी के लि, उन्होंने जिस साहस के साथ शक्तिशाली ब्रिटिश हुकूमत से लोहा लिया, वह आज के युवकों के लि, बहुत बड़ा आदर्श है।

Exit mobile version