Site icon News India Update

बरहैनी चौकी पुलिस ने छापेमारी करते हुए 22 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद ।

बरहैनी चौकी पुलिस ने छापेमारी करते हुए 22 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद ।

बाजपुर की बरहैनी चौकी पुलिस ने एक घर मे छापेमारी करते हुए 22 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया पुलिस ने शराब को कब्जे में लेकर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर लगाई गई आचार संहिता में पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से कार्य करता दिखाई दे रहा है। जिसके चलते पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। इसी के चलते बाजपुर की बरहैनी चौकी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गांव के एक युवक के घर में अंग्रेजी शराब का जखीरा रखा हुआ है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुरविंदर सिंह के घर में छापेमारी की। जहां पुलिस को आता देख गुरविंदर सिंह मौके से फरार हो गया वहीं छापेमारी के दौरान पुलिस को घर में 22 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई पुलिस ने शराब को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है वहीं आरोपी गुरविंदर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। वही कोतवाल भूपेंद्र सिंह बृजबाल ने बताया कि चुनाव के चलते पुलिस टीम पूरी तरह मुस्तैद है। जिसके चलते पुलिस को सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।

Exit mobile version