मैडॉक फिल्म्स का हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स लगातार दर्शकों को चौंकाता रहा है। ‘स्त्री’ और ‘स्त्री 2’ की सफलता के बाद अब इस फ्रेंचाइज़ी की अगली पेशकश है ‘थामा’। खास बात यह है कि इस बार कहानी हॉरर और कॉमेडी के साथ एक लव स्टोरी को भी पेश करेगी। फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की जोड़ी पहली बार साथ नजर आएगी। आज इसका टीजर रिलीज हुआ है, जिसने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है।
पहली लव स्टोरी वाली हॉरर-कॉमेडी
मैडॉक फिल्म्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर ‘थामा’ का टीजर लॉन्च किया है। शुरुआत होती है एक रोमांटिक सीन से, जहां जंगल में आयुष्मान और रश्मिका एक-दूसरे से वादा करते हैं। संवाद है— “रह पाओगी मेरे बिना 100 साल तक?” और जवाब मिलता है— “100 साल तो क्या, एक पल भी नहीं।” लेकिन रोमांस के बीच डर और खतरे की आहट भी दिखाई देती है।
प्यार के बीच हॉरर और एक्शन
टीजर में साफ है कि यह फिल्म सिर्फ रोमांस तक सीमित नहीं है। जंगल में जानवरों से जूझते आयुष्मान और खून से सनी घटनाएं दिखाती हैं कि यह लव स्टोरी हॉरर और एक्शन से भी भरपूर होगी। निर्देशक आदित्य सरपोतदर ने फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म की टैगलाइन भी यही बताती है— “ना डर इतना शक्तिशाली था, ना प्यार इतना खूनी।”
मलाइका का डांस और दमदार कास्ट
टीजर में एक सरप्राइज और भी है। मलाइका अरोड़ा फिल्म में एक धमाकेदार डांस करती नजर आएंगी। वहीं ‘पंचायत’ फेम फैसल मलिक (प्रहलाद चा) की झलक भी दिखी है। इसके अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे बड़े नाम भी फिल्म का हिस्सा हैं। यानी कास्टिंग के मामले में ‘थामा’ काफी मजबूत है।
आयुष्मान की बड़े पर्दे पर वापसी
करीब दो साल बाद आयुष्मान खुराना किसी बड़े प्रोजेक्ट के जरिए सिनेमाघरों में लौट रहे हैं। ‘थामा’ इस साल दिवाली पर रिलीज होगी। टीजर को फैंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। रिलीज के कुछ घंटों में ही इसे लाखों व्यूज़ मिल गए। सोशल मीडिया पर लोग इसे ब्लॉकबस्टर बताकर आयुष्मान और रश्मिका की जोड़ी को लेकर उत्साह जता रहे हैं।
(साभार)