Site icon News India Update

कैबिनेट बैठक हुई समाप्त, कई अहम मुद्दों पर लगी मुहर, सिलसिलेवार पढ़िए कैबिनेट के फैसले | NIU

कैबिनेट बैठक हुई समाप्त, कई अहम मुद्दों पर लगी मुहर, सिलसिलेवार पढ़िए कैबिनेट के फैसले | NIU

देहरादून NIU उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट बैठक हुई समाप्त कई अहम मुद्दों पर लगी मुहर, सिलसिलेवार पढ़िए कैबिनेट के पुरे फैसले…..

खनन को लेकर फैसला आवेदन शुल्क कीमत बढ़ाई गई

खनन पट्टे 5 हेक्टेयर 5 वर्ष 5 से अधिक 10 वर्ष के लिए दिया जा सकेगा

Loi डीजी खनन दे सकेंगे पहले शासन देता था

पट्टा ट्रांसफर पर अब शुल्क लगेगा संसोधन में भी शुल्क लगेगा

L1 को पट्टा आवेदन में 15 दिन में पैसा जमा करना होगा

अवैध खनन में अब जुर्माना कम किया गया पहले 5 गुना था अब दो गुना किया गया

तहसीलदार नायब तहसीलदार भी अवैध खनन पकड़ने में लगेंगे इनकी ट्रेनिग भी होगी ‘Uttarakhand Cabinet’

क्योंकि इससे पूर्व कोर्ट इसे अवैध मानती थी

नैनीताल से हाई कोर्ट हल्द्वानी में हाई कोर्ट शिफ्ट होगी,
26 हेक्टेयर गोला पार में भूमि दी जाएगी आज कैबिनेट में फैसला

उच्च शिक्षा विभाग में बड़ा फैसला मेधावी बच्चों क़ो भी मिलेगी छात्रवृति मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना हुई शुरू 2023 -24 में शुरू होगी ये छात्र वृति,

केदारनाथ धाम में 4 चिंतन शिविर बना रहा हैं केदारनाथ विकास प्राधिकरण ने  75 लाख की फीस लगाई गई थी इसे माफ़ कर दिया गया,

नवीन चकराता टाउन शिप बनाने क़ो लेकर हुआ फैसला इसमें 40 गाँव होंगे पुरोड़ी नागताथ से यमुना नदी तक इसका फैलाव होगा

पर्यटन विभाग में बड़ा फैसला 37 पद बनाए गए हैं विभाग में 12 मुख्यालय और 25 फिल्ड में,

राज्य निर्वाचन आयोग की नियमावली में वा संशोधन राज्य निर्वाचन आयुक्त अब 6 साल तक रह सकेंगे पहले 5 साल था,

आवास विभाग में रेरा की एफिलिएटिड अथॉरिटी में अब डिफॉल्टर पर होगी कार्रवाई,

Exit mobile version