Site icon News India Update

हल्द्वानी रेंज के बरेली रोड़ में करंट लगने से एक और नर हाथी की मौत । NIU

हल्द्वानी रेंज के बरेली रोड़ में करंट लगने से एक और नर हाथी की मौत । NIU

रिपोर्ट सचिन गुप्ता NIU ✍️ तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर की हल्द्वानी रेंज मे नर हाथी की करंट लगने से मौत हो गयी, हाथी की मौत से वन विभाग मे हड़कंप मच गया। हल्द्वानी रेंज के बरेली रोड में करंट लगने से एक और नर हाथी की मौत हो गई है, सोमवार की रात तराई केंद्रीय वन प्रभाग के हल्द्वानी रेंज के जंगल से हाथियों के झुंड से दो हाथी बरेली रोड के मोटाहल्दु कि ग्रामसभा पदमपुर देवलिया में पहुंचे। जिनमें से एक हाथी की गन्ने के खेत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी।जबकि दूसरा हाथी जंगल को चला गया। जिसके बाद मामले की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई, एसडीओ और रेंजर के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जहां अब वन विभाग की टीम मामले की जांच में जुट गई है।

Exit mobile version