Site icon News India Update

नैनीताल में अफ्रीकन स्वाईन फीवर ने दी दस्तक, अबतक कई सुवरों की मौत, पशुपालन विभाग अलर्ट मोड पर ।

नैनीताल में अफ्रीकन स्वाईन फीवर ने दी दस्तक, अबतक कई सुवरों की मौत, पशुपालन विभाग अलर्ट मोड पर ।

रिपोर्ट- सचिन गुप्ता✍️ हल्द्वानी
नैनीताल में अफ्रीकन स्वाईन फीवर ने दस्तक दे दी हैं, जिले में लगातार हो रही सुअरों की मौत के बाद जिले में पशुपालन विभाग लगातार सैंपलिंग कर रहा हैं, उधमसिंहनगर और नैनीताल जिले में अब तक 24 में से 11 सैंपल पॉजिटिव पाये गये हैं, उधमसिंह नगर के सितारगंज इलाके में चार, बाजपुर, काशीपुर और दिनेशपुर इलाके के एक- एक सूअर में स्वाइन फीवर की पुष्टि हुई है, मामले की गंभीरता को देखते हुए अग्रिम आदेशो तक सूअर का मांस प्रतिबंधित कर दिया गया हैं, और बीमारी की रोकथाम के लिये संक्रमित इलाकों में अतिरिक्त निगरानी बढ़ा दी गयी हैं, पशुपालन विभाग की टीम ने राजपुरा, जवाहर नगर और अन्य इलाकों में सूअरों के सैंपल लिये, अपर निदेशक पशुपालन के मुताबिक संक्रमित इलाकों से सूअरों के ब्लड और रेक्टम सैंपल इक्क्ठे कर लैब भेजे जा रहे हैं।

Exit mobile version