Site icon News India Update

एडीजीबीआर (एनडब्ल्यू) का परियोजना कार्यक्षेत्र का दौरा एवं मुख्यमंत्री, उत्तराखंड से मुलाकात| NIU

एडीजीबीआर (एनडब्ल्यू) का परियोजना कार्यक्षेत्र का दौरा एवं मुख्यमंत्री, उत्तराखंड से मुलाकात| NIU

NIU ब्यूरो ✍️ श्री हरेंद्र कुमार, एवीएसएम, वीएसएम, एडीजीबीआर (एनडब्ल्यू) ने आज, 7 जुलाई 2023 को प्रोजेक्ट शिवालिक के कार्यक्षेत्र का दौरा किया और सीएम हाउस में उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से औपचारिक मुलाकात की।
एडीजीबीआर (एनडब्ल्यू) ने चारधाम, भारतमाला परियोजना सड़कों सहित क्षेत्र में चल रही विभिन्न सड़क/बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में हुई प्रगति के बारे में जानकारी दी और कार्यों के तेजी से निष्पादन की सुविधा के तरीकों पर भी विचार-विमर्श किया।
इस अवसर पर एडीजीबीआर (एनडब्ल्यू) के साथ प्रोजेक्ट शिवालिक के मुख्य अभियंता ब्रिगेडियर पीएस जोशी भी मौजूद थे।

Exit mobile version