ऋषिकेश। आपको बताते चलें कि कोतवाली रायवाला के अंतर्गत छिददरवाला गली नंबर 23 सम्राट होटल के पीछे एसवी फ्लाइंग सर्विस नामक एक ऑफिस है जिसमें कुछ समय से ताला लगा हुआ है। ऑफिस का मालिक संदीप बिष्ट पिता सोबश सिंह बिष्ट निवासी गढ़ी श्यामपुर कोतवाली ऋषिकेश भोले वाले लोगों को विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी कर चुका है कुछ समय से ऑफिस में ताला लगा हुआ है।
पीड़ित लोग संदीप को ढूंढ रहे हैं। जब पीड़ित व्यक्ति संदीप को कॉल करते हैं तो वह बोलता है कि आप थाने जाओ या चौकी जाओ मेरा कोई कुछ नहीं करने वाला। आरोप लगाते हुए अशोक रावत पुत्र शिव सिंह रावत निवासी गढ़ी श्यामपुर कोतवाली ऋषिकेश ने लगभग 7 महीने पहले एक लाख पचास हजार रुपए बैंक द्वारा अदा किए गए थे। पीड़ित ऑफिस के चक्कर काटते परेशान हो गया लेकिन संदीप का अभी तक कुछ पता नहीं चला पीड़ित ने बताया कि इनका एक बहुत बड़ा गैंग है जो छिददरवाला ऋषिकेश देहरादून रायपुर में ऑफिस खोलकर भोले भाले लोगों को ठगते हैं और जब पैसा ज्यादा इकट्ठा हो जाता है तो ऑफिस बंद करके। नई जगह ऑफिस खोलते हैं। पीड़ित ने विदेश भेजने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने व जांच करने की अपील की है।