बॉबी पंवार की इन धाराओं ने बढ़ाई मुश्किलें, सचिवालय परिसर में ऊर्जा सचिव के स्टाफ संग अभद्रता के लगे आरोप । NIU

UPCL के MD अनिल यादव जिनका की सेवा विस्तार किया गया है उनके द्वारा किए गए 200 करोड रुपए से अधिक के भ्रष्टाचार के सबूत दो माह पूर्व ऊर्जा सचिव को भेजने के साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को दिखा चुके हैं बॉबी पंवार परंतु आज तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई, आज जब क्यों कार्यवाही नही हो रही है का जवाब मांगने ऊर्जा सचिव के कार्यालय पहुंचे तो लग गया है अभद्रता करने का आरोप, अभद्रता हुई या नहीं यह तो जांच में ही पता चलेगा, परंतु भ्रष्टाचार के खिलाफ जो व्यक्ति आवाज उठा रहा है और वो भी सबूत के साथ उठा रहा है उस पर मुकदमा BNS की धाराओं में दर्ज हो ही गया परंतु जिसके खिलाफ 200 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार के सामने हैं उसे पर कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है बल्कि सेवा विस्तार मिल रहा है, क्या यही है जीरो टॉलरेंस?: दीप मैठाणी संपादक NIU