Site icon News India Update

गुलदार के हमले में 65 वर्षीय महिला की मौत

गुलदार के हमले में 65 वर्षीय महिला की मौत

खेत में घास काटते वक्त हुआ हादसा, घर से 500 मीटर दूर बरामद हुआ शव

कोटद्वार। पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार क्षेत्र में गुलदार का आतंक एक बार फिर देखने को मिला है। गुरुवार दोपहर पोखड़ा ब्लॉक के बगड़ीगाड़ गांव में घास काट रही एक महिला पर गुलदार ने हमला कर उसकी जान ले ली। दिनदहाड़े हुई इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।

जानकारी के मुताबिक, 65 वर्षीय रानी देवी, पत्नी रमेश बंदूणी, दोपहर करीब ढाई बजे अपने घर के पास खेतों में घास काट रही थीं। तभी झाड़ियों में छिपे गुलदार ने अचानक उन पर हमला कर दिया। महिला की चीखें सुनकर ग्रामीण मौके की ओर दौड़े, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

गांववालों ने काफी खोजबीन के बाद महिला का शव उसके घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर बरामद किया। घटना की सूचना वन विभाग और पुलिस को दी गई, जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।

ग्रामीणों ने क्षेत्र में गुलदार की बढ़ती सक्रियता पर चिंता जताते हुए वन विभाग से गश्त बढ़ाने और पिंजरा लगाने की मांग की है।

Exit mobile version