Site icon News India Update

2023 टी 20 नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज, दिल्‍ली के नवाब पटौदी स्‍टेडियम में हो रहा आयोजित। NIU

2023 टी 20 नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज, दिल्‍ली के नवाब पटौदी स्‍टेडियम में हो रहा आयोजित। NIU

जगमोहन जिज्ञासु, दिल्‍ली NIU ✍️
दिनांक 8 अक्तूबर को चौथे नाकआउट क्रिकेट टूर्नामेट का विधिवत उद्घाटन नवाब पटौदी क्रिकेट स्टेडियम जामिया मिलिया, दिल्ली में मुख्य अतिथि जोत सिंह गुनसोला (अध्यक्ष क्रिकेट बोर्ड उत्तराखण्ड) द्वारा दीप प्रज्वलन, ध्वजारोहण और राष्ट्रीय गीत के साथ टूर्नामेंट के आरंभ की घोषणा हुई। फाउंडेशन के अध्य्क्ष अर्जुन कण्डारी ने सूचित किया कि टूर्नामेंट में 32 टीम भाग ले रही हैं और इस वर्ष महिलाओं के लिए भी क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। इसमें 4 टीमे भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 26 नवंबर को यहीं नवाब पटौदी क्रिकेट स्टेडियम जामिया मिलिया, दिल्ली में खेला जाएगा।

प्रेस वार्ता मे मुख्य अतिथि जोत सिंह गुनसोला (अध्यक्ष क्रिकेट बोर्ड उत्तराखण्ड) ने संगठन की तारीफ की ऐसे कार्यक्रमों की सराहना की जानी चाहिए और संगठन की इतने बडे आयोजन की तारीफ की ।

संगठन के मुख्य संरक्षक मनवर सिंह असवाल लीगल एडवाइजर जे एस रावत, महासचिव देवेन्द्र पटवाल, महासचिव जनसंपर्क दरवान सिंह रावत, राष्ट्रीय स्पोर्ट्स प्रभारी एडवोकेट नमिता रावत चौधरी, महिला विंग राष्ट्रीय संगठन प्रभारी एडवोकेट विभा रावत, महिला विंग सचिव एडवोकेट कमलेश उनियाल व पूरी कार्यकारणी ने उदघाट्न समारोह में व्यवस्थाओं को चाक चौबंद किया।

तत्पश्चात् प्रमुख उत्तराखण्डी समाजसेविका आदरणीय बनिता नेगी (अध्यक्षा बी.एम. फाउंडेशन) के द्वारा मशाल प्रज्वलित कर मशाल मार्च का आगाज किया गया और उसके बाद सभी प्रतिभागी टीमों के कैप्टेन को मशाल सौंप दी। विशिष्ट अतिथि (स्पोर्ट्स प्रभारी देहरादून मंसूरी जौनसार बावर छेत्र) के आदरणीय कृष्ण दत्त नौटियाल सेवानिवृत्त अधिकारी द्वारा मुख्य ग्राउंड का रिबन काटकर अनावरण किया साथ ही विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश रतूड़ी (सेवानिवृत्त जीएसटी कमिशनर व भूतपूर्व अध्यक्ष गढ़वाल सभा मेरठ) व उनकी धर्मपत्नी के साथ आकाशवाणी रेडियो जाकी गितिका उनियाल के द्वारा ट्राफियों का अनावरण किया गया।

विशिष्ट अतिथि देवेन्द्र सिंह असवाल (सेवानिवृत्त अधिकारी पूर्व शिक्षा सलाहकार भारत सरकार) के द्वारा आज के पहले मैच का टास किया। मैच उद्घाटन की पहली बाल को प्रत्युष नेगी व बैटिंग में पहली बाल को परितोष नेगी द्वारा शुभारंभ के रूप में खेला गया। इस अवसर पर उत्तराखण्ड के अनेको गणमान्य अतिथियों ने अपना आशीर्वाद संगठन को दिया जिसमें प्रमुख रूप से जयकृत सिंह रौथाण, लखपत सिंह पंवार, हिम्मत सिंह नेगी, सेवानिवृत्त सहायक कमांडेंट सीआरपीएफ बलवंत सिंह रावत, सुरेन्द्र सिंह रावत, प्रीतमपुरा देवभूमि उत्तराखंड से ग्राम प्रधान घोडपाला नरेन्द्र सिंह रावत, प्रभाकर पोखरियाल (अध्यक्ष देवभूमि उत्तराखण्ड धार्मिक एवं सांस्कृतिक समिति पालम) आशीष सिमल्टी, एडवोकेट राजेन्द्र रतूड़ी (डायरेक्टर मेरठ क्रिकेट अकैडमी) उपस्थित थे।

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया जो रमेश उप्रेती की युवा गायकार की टीम द्वारा किया गया। राष्ट्रीय संगठन प्रभारी अनिल रौथाण ने सभी सम्मानित अतिथियों और संस्थाओं का सम्मान फाउंडेशन के माध्यम से करवाया।

टॉस जीत कर पहले खेलते हुए एस.पी.सी. टानडीयू टीम ने 165 रन बनाये, जिसने अभिषेक बर्थवाल ने 80 रन और सोनू चौहान ने 56 रन का योगदान दिया।

166 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जय माँ भौना देवी की टीम केवल 135/8 रन बना कर मैच हार गई। अभिषेक बर्थवाल को मेन ऑफ द मैच और दिनेश सिंह बिष्ट को फ़ाइटर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
एक महीने से ज्‍यादा चलने वाले इस टुर्नामेंट के सभी मैच विनय मार्ग चाणकय पुरी दिल्‍ली मे होगे । संगठन ने सभी संस्‍थाओ से इसे सफल बनाने के लिए अपील की ओर सभी सहयोगियों का आभार व्‍यक्‍त किया।

Exit mobile version