Site icon News India Update

सरकार के आदेश को नहीं मानते शराब माफिया , सरगना के कहने पर बेच रहे थे शराब : सेल्समेन गिरफ्तार। NIU

सरकार के आदेश को नहीं मानते शराब माफिया , सरगना के कहने पर बेच रहे थे शराब : सेल्समेन गिरफ्तार। NIU

गिरीश चंदोला/ थराली

शराब माफिया को नहीं पुलिस का डर, शराब बेचते हुए सेल्समेन गिरफ्तार, सरगना को नहीं पकड़ पाई पुलिस। आखिरकार जहां पूरे भारतवर्ष में स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस की भांति गांधी जयंती के राष्ट्रीय पर्व पर हमेंशा की तरह शराब की दुकान बंद रखने के आदेश सरकार द्वारा दिए जाते हैं और दुकान बंद रखी भी गई उसके बावजूद गांधी जयंती पर अंग्रेजी शराब की दुकानों को सील लगने से पहले दुकान से शराब उठाकर अवैध रूप से शराब बेचते हुए एक सेल्समैन को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

सोमवार शाम विकासखंड नारायणबगड़ क्षेत्र में चौकी प्रभारी नारायणबगड़ अनिल बिंजोला और उनकी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर नारायणबगड़ स्थित अंग्रेजी शराब के पीछे अवैध शराब बेचते हुए एक सेल्समैन को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार सेल्समैन का नाम अनंकपाल उर्फ अनु निवासी रैंस बताया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त से मैकडोवेल no 1 व्हिस्की के 56 पव्वे पुलिस ने बरामद किए और अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कार्यालय के सम्मुख पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी आबकारी अधिनियम में कई मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। अभियुक्त ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि राष्ट्रीय पर्व पर अवैध तरीके से शराब व शराब की दुकान के संचालक / मालिक विजयपाल सिंह के कहने पर वह शराब बेच रहा था, वहीं चौकी प्रभारी नारायणबगड़ अनिल बिनजोला ने बताया कि फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है की किसके कहने पर सेल्समैन शराब की दुकान से शराब उठाकर अवैध रूप से बेच रहा था वहीं इस शराब की दुकान का अनुज्ञापि हरपाल बुटोला है और विजयपाल सिंह इस दुकान को चलाता है। शराब बेचते हुए 5वीं बार पकड़ा गया सेल्समैन।

Exit mobile version