Site icon News India Update

यहाँ तेज रफ़्तार ने लील ली जिंदगी, 5 लोगों की मौत, स्कार्पियो नहर में समाई।NIU

यहाँ तेज रफ़्तार ने लील ली जिंदगी, 5 लोगों की मौत, स्कार्पियो नहर में समाई।NIU

छपरा NIU ✍️ब्यूरो : बिहार के छपरा में गुरुवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। मशरक में एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर कर्कुदरिया नहर में गिर गई। गाड़ी पुल से 20 फीट गहरे पानी में चली गई। स्कॉर्पियो सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी बसंतपुर के बगही से श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी शवों को गाड़ी से बाहर निकाला। जानकारी के मुताबिक यह हादसा गुरुवार देर रात मशरक में हुआ।

स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि अशरफ अली ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। इसके बाद गाड़ी में फंसे पांच लोगों के शवों को बाहर निकाला गया। मृतकों में चार गोपालगंज जिले के रहने वाले थे और एक सारण जिले का है। बताया जा रहा है कि गाड़ी में सवार सभी गोपालगंज के बैकुंठपुर से सीवान जिले के बसंतपुर स्थित बगही में एक श्राद्ध कार्यक्रम से लौट रहे थे। मृतकों में हमीदपुर पंचायत के सोनवलिया गांव के मुखिया के पिता और भतीजा भी शामिल हैं।

Exit mobile version