Site icon News India Update

यहाँ अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ व्यापारियों ने निकाली रैली, तहसीलदार के माध्यम से भेजा ज्ञापन | NIU

यहाँ अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ व्यापारियों ने निकाली रैली, तहसीलदार के माध्यम से भेजा ज्ञापन | NIU

टिहरी, डी पी उनियाल ✍️NIU

नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत गजा में व्यापारियों ने अतिक्रमण के खिलाफ शहीद बेलमति चौहान स्मारक चौराहे पर एकत्रित हो कर बाजार में रैली निकालते हुए नारेबाजी कर प्रदर्शन करते हुए तहसील परिसर में पहुंच कर तहसीलदार गजा रेनु सैनी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को प्रेषित ज्ञापन सौंपा। शहीद बेलमति चौहान स्मारक चौराहे पर सभा का आयोजन किया गया जिसमें व्यापार सभा गजा अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान व कुंवर सिंह चौहान, जोत सिंह चौहान, गजेन्द्र सिंह खाती ने कहा कि राज्य मार्गों पर अतिक्रमण हटाने को चिह्नित किया गया है जबकि राज्य मार्ग 7मीटर व 9मीटर हैं।

उच्च न्यायालय के आदेश का डर का माहौल बनाया जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि पहाड़ों की भौगोलिक स्थिति विषम है इसलिए सरकार इस पर सम्यक विचार करते हुए अग्रिम कार्यवाही करे । शहीद बेलमति चौहान स्मारक चौराहे पर से सभी व्यापारी जुलूस निकालते हुए ‘व्यापारी एकता जिंदाबाद ‘ व्यापारियों पर अत्याचार नहीं चलेगा नारेबाजी कर प्रदर्शन करते हुए तहसील पहुंचे। तहसील परिसर में ज्ञापन पढ़कर सुनाया गया तथा मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के नाम से ज्ञापन तहसीलदार गजा रेनु सैनी को सौंपा गया। तहसीलदार गजा रेनु सैनी ने कहा कि अपने स्तर से वह शासन को भेज देंगी। रैली में नगर पंचायत गजा के सभी व्यापारियों ने शिरकत की।

इस अवसर पर मान सिंह चौहान, सूरज सुकेती, विजय सिंह तडियाल, यशपाल सिंह चौहान, रिटायर सूबेदार मनजीत सिंह नेगी, उम्मेद सिंह पयाल, शैलेंद्र सिंह चौहान, आनन्द सिंह खाती, कुशवीर सिंह पुंडीर, जयप्रकाश कोठियाल, रघुबीर सिंह खाती, नीरज सिंह, गम्भीर सिंह नयाल, ऋषिराम, सोबत सिंह, मान सिंह चौहान, राजेन्द्र सिंह राणा सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।

Exit mobile version