Site icon News India Update

मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल में मशहूर गायक इंदर आर्य ने दी शानदार प्रस्तुति, लोगों ने जमकर किया डांस। NIU

मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल में मशहूर गायक इंदर आर्य ने दी शानदार प्रस्तुति, लोगों ने जमकर किया डांस। NIU

रिपोर्टर- सुनील सोनकर

मसूरी विंटर लाइन कार्निवल के तहत मशहूर गायक इंदर आर्य द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई वहीं इंदर आर्य के गानों पर लोगों ने जमकर डांस किया। इस मौके पर पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने में जदोजहद करनी पडी। बतो दे कि इन दिनों सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करते समय हर दूसरी रील गुलाबी शरारा पर बनी दिख रही है। देश के नामचीन सेलेब्रिटी के साथ साथ विदेशी भी इस गाने की धुन पर अपने कदम थिरकाने से नहीं रोक पा रहा हैं। कभी होटल मे शेफ रहे इंदर ने कार्निवाल में अपने शो की शुरुआत अपने गाने।

ठुमक ठुमक जब हिटैछि तू पहाड़ी बटुमा, छम छम पायल घुंघरू, बजनि त्यार खुटुमा से की वही गुलाबी शरारा गाने में श्रौता अपने आप को डांस करने से रोक नही पाये। बता दे कि गुलाबी शरारा गाना यूट्यूब के ट्रेंडिंग गानों में शुमार हो चुका है। गुलाबी शरारा चार महीने पहले रिलीज हुआ था। तीन माह इसका सामान्य रिस्पांस रहा लेकिन एक माह पहले ये वायरल हो गया।

मसूरी विंटर लाइन कार्निवल नें लोगों ने इंद्र आर्य से गुलाबी शरारा गाने के लिए बार-बार मांग करी इंद्र आर्य ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया। पत्रकारों से वार्ता करते हुए इंद्र आर्य ने देश और विदेश के लोगों को उनके गाने पसंद करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह कोशिश कर रहे हैं कि उनके नए गाने भी उनकी दर्शकों को पसंद आए। उन्होंने कहा कि उनका गीत गुलाबी शरारा ने पूरी दुनिया में फेमस हुआ है और उनको बड़ी खुशी है कि लोग उनके गानों को जमकर पसंद कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जल्द उनके कई अच्छे गीत आने वाले हैं लहंगा सिक्स और गुलाबी शरारा का वर्जन टूू भी आने वाला है। उन्होंने कहा कि विंटर लाइन कार्निवल एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है जिसमें कलाकार अपना परफॉर्मेंस देते हैं और उनको बड़ी खुशी है की इतनी बड़ी संख्या में लोग उनको सुनाने के लिए आए ह। उन्होंने अपने दर्शकों से मांग करी कि उनके गाने लगातार सुनते रहे जिससे कि वह और नए गीत बनाने के लिए प्रेरित रहेइंद्र के परिवार में माता-पिता के अलावा पत्नी और दो बेटे हैं। उनका शुरुआती जीवन बेहद संघर्ष भरा रहा है।

अल्मोड़ा के दन्या के समीप स्थित बागपाली गांव में जन्मे इंदर ने वहीं से अपनी 12वीं तक की पढ़ाई की। बाद में काम की तलाश में उन्होंने न चाहते हुए भी शहर का रुख किया। राजस्थान, हरियाणा, पंजाब के कई होटलों में 15 साल बतौर शेफ काम किया। इंदर बताते हैं कि उनकी मां की आवाज बहुत सुरीली है। वह अच्छा गाती हैं। बचपन से ही वह गाने गुनगुनाते तो थे लेकिन इसे करिअर बनाने की उन्होंने नहीं सोची। अंबाला में काम करने के दौरान सहकर्मियों ने उन्हें गाना गाने के लिए प्रेरित किया। इसी बाद 2018 में उन्होंने गायन के क्षेत्र में कदम रखा।

संगीत की दुनिया में पदार्पण के बाद से अब तक पांच साल में इंदर पांच सौ से अधिक गाने गा चुके हैं। उनके 20 गानों को करीब दो करोड़ और लगभग 50 गानों को 10-10 लाख व्यूज मिल चुके हैं। अब तक वह सौ से अधिक लाइव शो कर चुके हैं। इनमें दो शो विदेश में भी हुए हैं। इससे पहले उनके गाने तेरो लहंगा… ने भी खूब धमाल मचाया था। इसके अलावा हे मधू, हिट मधुली, हफ्ते में…. आदि गाने भी हर कोई गुनगुनाता नजर आता है।

Exit mobile version