रिपोर्टर- सुनील सोनकर
मसूरी देहरादून मार्ग पर मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज के पास एक बड़ा पुश्ता गिरने से मार्ग बाधित हो गया, जिससे लोगों की आवाजाही पूरी तरीके से ठप्प हो गई। मार्ग बंद होने के कारण मार्ग के दोनों ओर वाहनों के लिए लंबी कतार लग गई, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
रास्ता बंद होने की सूचना पर स्थानीय प्रशासन, मसूरी पुलिस और लोक निर्माण विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी के माध्यम से सड़क पर आए मालवा और पत्थर को हटाकर यातायात को करीब 1 घंटे बाद सुचारु किया गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह के समय अचानक से मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज स्कूल जाने वाले मार्ग के पुश्ते का बड़ा भाग गिर गया, जिसकी चपेट में आने से कई लोग बाल-बाल बच गए। गनीमत रही कि स्कूल जाने के समय पर पूश्ता नहीं गिरा नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता। स्थानीय प्रशासन द्वारा लोक निर्माण विभाग की मदद से जेसीबी के द्वारा सड़क पर आये पत्थर और मलब को हटाकर मार्ग को सुचारू किया गया।

