Site icon News India Update

मथुरा कॉलोनाइजर ने नजूल भूमि और रोड पर किया कब्जा, पीड़ित ने तहसील से लेकर कमिश्नर और मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत । NIU

मथुरा कॉलोनाइजर ने नजूल भूमि और रोड पर किया कब्जा, पीड़ित ने तहसील से लेकर कमिश्नर और मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत । NIU

संवाददाता- मोहन प्रसाद मीणा/ मथुरा

मथुरा: जनपद में अवैध कॉलोनी का जाल सा बुना हुआ है, इन कॉलोनी में लगभग ज्यादा तरह नजूल की भूमि रोड और किसानों को बहला फुसलाकर अवैध कब्जा कर कॉलोनी विकसित कर दी हैं‌। पीड़ित किसान राम प्रसाद निवासी गांव दतिया गोवर्धन रोड मथुरा का रहने वाला है, उसने बताया जमीन नगर निगम क्षेत्र बाकलपुर गणेशरा मौजा में है।

पीड़ित किसान के अनुसार रास्ता खसरा नंबर 438/0.858 हेक्टर गणेशरा तहसील सदर में है उक्त रास्ता 20,000 जनसंख्या यानी चार गांव दतिया, बाकलपुर गणेशरा और फैंचरी को जोड़ता है। जिसकी चौड़ाई 120 फीट है यह सभी कृषकों के आने-जाने के लिए बना है खसरा नंबर 31 मौजा बाकलपुर में मनीष पंजाबी ने लोटस सिटी के नाम से एक कालोनी विकसित कर रहा है। यह कॉलोनी 438 खसरा से सटी हुई है इस कॉलोनी में 90 फीट चौड़ाई और 190 फुट लंबाई की जमीन और रोड पर कब्जा कर कॉलोनी में मिला लिया है।

कॉलोनाइजर ने चक नंबर 197 के आगे भी दीवार लगाकर पूरा रास्ता बंद कर दिया है, पीड़ित किसान ने कॉलोनाइजर से शिकायत की तो उसको डरा धमका कर अपने गुर्गों से चुप करा दिया लेकिन किसान का बेटा फौजी सुनील ने हिम्मत करके तहसीलदार, उप जिला अधिकारी, नगर आयुक्त, जिलाधिकारी और कमिश्नर से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत भेजी है लेकिन इस मामले अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।

https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2024/01/VID-20240115-WA0010.mp4
Exit mobile version