Site icon News India Update

प्रेमनगर व्यापार मण्डल का इन्हें बनाया गया अध्यक्ष, व्यापारियों एवं उपभोक्ताओं के हितों के लिए होगा कार्य । NIU

प्रेमनगर व्यापार मण्डल का इन्हें बनाया गया अध्यक्ष, व्यापारियों एवं उपभोक्ताओं के हितों के लिए होगा कार्य । NIU

देहरादून NIU ✍️ प्रेम नगर के व्यापारियों की मांग को देखते हुए दिनांक 08.05.2024 को होटल वी वन प्राईड प्रेमनगर में व्यापरियों ने एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें व्यापारियों ने बाजार की स्थिति को देखते हुए सोमनाथ भाटिया को कमान सौंप दी गई, बैठक की अध्यक्षता श्री सोमनाथ भाटिया जी ने की और उन्होंने प्रधान के लिए भूषण भाटिया का नाम प्रस्तावित किया जिसका समर्थन श्री ओम प्रकाश सचदेवा जी ने किया जिसका साथ श्री राजेश भाटिया जी एवं श्री सुरेश भाटिया जी ने भी दिया और उपस्थित सभी व्यापारियों ने इसके पक्ष में अपनी सहमति व्यक्त की।

श्री भूषण भाटिया जी सबकी सहमति से अध्यक्ष चुने गए इसके बाद श्री भूषण भाटिया जी ने अपनी कार्यकारणी की घोषणा की जिसमें श्री फकीर चन्द खेत्रपाल जी को महामंत्री एवं श्री हरीश कोहली जी को कोषाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया जिसमें सभी व्यापरियों ने अपनी सहमति जतायी,

जिसमें सुरेश भाटिया, जीवन झाए राजू कालराए जगदीश गिरोटीए राजेश कश्यपए जगमोहन मल्होत्रा, कीमत गुलाटी, विक्की खन्ना, हरीश कोहली, राजपाल सिंह तोमर, भगत गुलयानी, अशोक वर्मा, पिंकी तलवार, देवानंद, रवि भाटिया, रवि खेत्रपाल, अमित आहुजा, फ़कीर चंद, ओम प्रकाश सचदेवाएराजेश भाटिया टोनीए दिनेश खंडूजा, राजू मदान, बॉबी भाटिया, ललित खन्ना, जसविंदर सिंह जजी, पंकज संदूजा उमेश चनाना, बी बी भट्ट, बॉबी कन्नौजिया, रजत कुमार, विनय रतरा आदि एवं अन्य सभी मुख्य व्यापारी शामिल रहे। उसके बाद श्री भूषण भाटिया जी ने बाजार का सभी के साथ भ्रमण किया। सभी व्यापरियों ने उनका स्वागत किया!

भूषण भाटिया ने कार्यकारणी सदस्यों के साथ मंदिर और गुरुद्वारे में माथा टेक कर परमपिता परमात्मा का आशीर्वाद प्राप्त किया। यह व्यापार मंडल निष्पक्ष रूप से व्यापारियों एवं उपभोक्ताओं के हितों के लिए कार्य करेगा।

Exit mobile version