Site icon News India Update

नशा तस्करों पर पुलिस का प्रहार जारी, मोरी में चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार। NIU

नशा तस्करों पर पुलिस का प्रहार जारी, मोरी में चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार। NIU

मनमोहन भट्ट, मोरी/उत्तरकाशी।

ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के अन्तर्गत उत्तरकाशी जनपद में नशे के विरुद्ध चलायी जा रही मुहिम उदयन के तहत नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों की धर-पकड़ हेतु सक्रियता बढाते हुये संदिग्धों की लगातार निगरानी कर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। जिसके क्रम में शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी मोरी प्रशान्त कुमार के निकट पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष मोरी मोहन कठैत के नेतृत्व में मोरी पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान चलाते हुये पुरोला रोड हिसार बैण्ड के पास से विकास कुमार (उम्र 38 वर्ष) पुत्र सोहनवीर सिंह, निवासी वार्ड नंबर- 18 बुढ़ाना फाटक सुभाष नगर, थाना कोतवाली शामली, जिला शामली, उत्तर प्रदेशनाम के को 520 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर युवक के विरुद्ध थाना मोरी पर NDPS Act की धारा में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को वर्ष 2018 में NDPS Act में गिरफ्तार कर जेला भेजा गया था, अभियुक्त के और अधिक आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। आज अभियुक्त को मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

FacebookTwitterEmailWhatsAppGmailCopy LinkShare
Exit mobile version