Site icon News India Update

नम आंखों से मुख्यमंत्री सहित कार्यकर्ताओं ने दी अपनी वीरांगना को विदाई, महानगर कार्यालय पर आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा । NIU

नम आंखों से मुख्यमंत्री सहित कार्यकर्ताओं ने दी अपनी वीरांगना को विदाई, महानगर कार्यालय पर आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा । NIU

देहरादून NIU ✍️ महानगर कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी महानगर की पूर्व अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री स्वर्गीय नीलम सहगल के पार्थिव शरीर को लाकर श्रद्धांजलि दी गई।श्रद्धांजलि में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नीलम सहगल के पार्थिव शरीर पर भारतीय जनता पार्टी का झंडा एवं पुष्प के साथ श्रद्धांजलि अर्पित करी।

साथ ही भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करी एवं सभी कार्यकर्ताओं के साथ यह बात साझा की की भारतीय जनता पार्टी में स्वर्गीय नीलम सहगल जैसे कार्यकर्ताओं को पार्टी संगठन कभी भूल नहीं सकता।महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने भी श्रद्धांजलि दी। महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने सभी पदाधिकारीयों के साथ स्वर्गीय नीलम सहगल के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि कर नम आंखों के साथ अंतिम विदाई दी।

श्रद्धांजलि में विधायक खजान दास भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल महिला मोर्चा की अध्यक्ष आशा नौटियाल आदित्य चौहान, मधु भट्ट,रविंद्र कटारिया, महानगर उपाध्यक्ष राजेंद्र ढिल्लों, रतन सिंह चौहान, अमिता सिंह, संतोष सेमवाल सुनील शर्मा, महानगर महामंत्री विजेंद्र थपलियाल, संदीप मुखर्जी, विनोद शर्मा, प्रदीप कुमार, अक्षर जैन, रंजीत सेमवाल, शाकूल उनियाल, देवेंद्र बिष्ट, पंकज शर्मा, सौरभ नौटियाल, पारस गोयल, संजय नौटियाल, अंशुल चावला आदि सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Exit mobile version