Site icon News India Update

छिददरवाला में भूमाफिया के खिलाफ राज्य आंदोलनकारी संगठन ने खोला मोर्चा, जिलाधिकारी से की कार्यवाही की मांग। NIU

छिददरवाला में भूमाफिया के खिलाफ राज्य आंदोलनकारी संगठन ने खोला मोर्चा, जिलाधिकारी से की कार्यवाही की मांग। NIU

ऋषिकेश NIU✍️ छिददरवाला में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संगठन ने योगीराज सैनी के भूमि संबंधी दस्तावेजों की जांच की मांग जिलाधिकारी से की है।जिलाधिकारी को भेजे पत्र में उन्होंने भगवानपुर हरिद्वार निवासी योगीराज सैनी पर छिद्दरवाला में धोखाधड़ी कर बोक्सा जाति के लोगों की पचास बीघा भूमि अपने नाम कर ली है, जबकि आरोपी व्यक्ति सामान्य जाति का है। संगठन ने आरोप लगाया कि सामान्य जाति का व्यक्ति बोक्सा जाति की जमीन धड़ल्ले से बेच रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी से उक्त प्रकरण की जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

संगठन के संयोजक कृपाल सिंह सरोज ने कहा कि योगीराज सैनी प्रकरण की जांच के लगातार पूर्व में मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को पत्र भेज गये, जिसमें अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुयी है | उन्होंने कहा कि इस भूमि पर 30 वर्षों से काश्तकार काबिज है | इस दौरान मदन लाल भारद्वाज, प्रेमचंद्र भारद्वाज, विजयपाल सिंह रावत, कमल सिंह पंवार, शिव सिंह रावत आदि शामिल रहे।

Exit mobile version