Site icon News India Update

खबर मीडिया में प्रकाशित होते ही खनन विभाग की छापेमारी । NIU

खबर मीडिया में प्रकाशित होते ही खनन विभाग की छापेमारी । NIU

रिर्पोटर- सचिन गुप्ता/ लालकुआं

लालकुआं तहसील क्षेत्र के अंतर्गत हल्दूचौड़ स्थित गंगापुर में शिवांता जेडी मिनरल्स खड़िया स्टॉक में चोरी चुपके से अवैध खनन कर खोदे गए गड्डे में कालीराख से भरे जाने की खबर मीडिया में प्रकाशित होते ही खनन विभाग की नींद खुली है आज शुक्रवार को खनन विभाग के अधिकारी ताजभर नेगी व राजस्व विभाग की पटवारी सुनीता लोहनी व लक्ष्मी नारायण यादव द्वारा एक फिर शिवांता जेडी मिनरल्स खड़िया स्टॉक में छापेमारी की गई, इस दौरान टीम ने उक्त गड्डे की पैमाइश की।लेकिन टीम से पहले ही गड्डे को कालीराख से भर दिया गया।वहीं खनन विभाग की कार्रवाई लगभग एक घंट़े तक चली जिसपर टीम ने मौके पर ही रिर्पोट तैयार की जिसके बाद रिर्पोट जिलाअधिकारी को भेजी जाएगी। बताते चलें की बीते दो पूर्व लालकुआं तहसील क्षेत्र के अंतर्गत हल्दूचौड़ स्थित गंगापुर में शिवांता जेडी मिनरल्स खड़िया स्टॉक में चोरीचुपके से अवैध खनन कर खोदे गए गड्डे में कालीराख से भरने की शिकायत पर राजस्व विभाग ने उक्त खड़िया स्टॉक में पहुंंचकर छापेमारी कार्रवाही जरूर की थी वहीं अवैध खनन पर हुई छापेमारी की खबर मीडिया पर प्रकाशित हुई जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया।

इधर-खनन विभाग के अधिकारी ताजभर नेगी ने कहा कि आज उन्होने दोबारा हल्दूचौड़ क्षेत्र के गंगापुर स्थित शिंवाता जेडी मिनरल्स खड़िया स्टॉक में पहुंचकर छापेमारी कर स्थलीय निरीक्षण किया है उन्होंने कहा कि छापे के दौरान जिस भूमि से उप खनिज निकाला गया था उसकी पैमाइश उनकी टीम द्वारा की गई हैं, उन्होंने कहा कि जिस भूमि पर अवैध खनन किया गया है, उसमें सेंचुरी पेपर मिल की राख डाली गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में स्टाॅक मालिक को नोटिस भेजा जाएगा तथा राजस्व विभाग और खनन विभाग की सयुक्त रिर्पोट जिलाअधिकारी को भेजी जाएगी जिसके बाद जो निर्देश मिलेगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version