काँग्रेस में गुटबाजी थमने का नाम नही ले रही है लालकुंआ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी द्वारा विगत दिनों संध्या डालाकोटी को टिकट देने के बाद जहां कल पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल की आवास में जबरदस्त जमावड़ा हुआ था वही आज कांग्रेस के दूसरे दावेदार हरेंद्र बोरा के सैकड़ों समर्थक उनके आवास पर महापंचायत में शामिल हुए और हरेंद्र बोरा को निर्दलीय चुनाव मैदान में उतारने के लिए दबाव बनाते रहे, इन सबके बीच आखिर कौन-कौन निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरेगा यह कांग्रेस के लिए बड़ी विडंबना है। क्या हरेंद्र बोरा हरीश चंद्र दुर्गापाल को अपना समर्थन देंगे ? क्या हरीश दुर्गापाल हरेंद्र बोरा को अपना समर्थन देंगे? आखिर इस सीट में कांग्रेस का क्या होगा अभी इन सब सवालों में प्रश्नचिन्ह लगा हुआ है क्योंकि नामांकन में अभी 2 दिन बाकी है।
लालकुआं विधानसभा में कांग्रेस ने पहली बार महिला उम्मीदवार संध्या डालाकोटी को मैदान में उतारा है जिसके बाद से ही कांग्रेस में एक के बाद एक बगावत के सुर उठने लगे हैं एक दिन पूर्व ही पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल भी निर्दलीय चुनावी ताल ठोकने का ऐलान किया था और आज हरेंद्र बोरा के आवास में उनके हजारो समर्थक शक्ति प्रदर्शन करते हुए हरेन्द्र बोरा को चुनावी मैदान में उतारने का दवाब बनाते रहे इस दौरान कांग्रेस नेता हरेन्द्र बोरा ने हाईकमान से प्रत्याशी पर पुनर्विचार करने की माँग की है उन्होंने कहा कि कल पर्यवेक्षक लालकुआं आ रहे जिनके समक्ष अपनी बात रखी जायेगी उसके बाद आगे की रणनीति बनाई जायेगी ।