Site icon News India Update

करवा चौथ उत्सव 2023 मसूरी में हुआ आयोजित, मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने कराया आयोजन । NIU

करवा चौथ उत्सव 2023 मसूरी में हुआ आयोजित, मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने कराया आयोजन । NIU

देहरादून NIU ✍️ मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आज मसूरी में करवा चौथ उत्सव 2023 का आयोजन किया गया जिसमें भारी तादाद में स्थानीय महिलाओं ने प्रतिभाग किया गया।

इस मौके पर मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने महिलाओं को करवा चौथ की बधाई व पतियों की दीर्घायु की कामना करते हुए बताया कि एसोसिएशन की ओर से करवा चौथ उत्सव 2023 का आयोजन किया गया जिसमें मसूरी व आसपास के क्षेत्रों की महिलाओं ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया।

रजत अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में प्रशिक्षित महिलाओं को निःशुल्क मेंहदी लगाने के लिए बुलाया गया जिन्होंने बहुत ही सुंदर ढंग मधुर संगीत के बीच महिलाओं के आर्कषक डिजाइनों में मेंहदी लगाई। वहीं मिष्ठान वितरित किया गया। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष के भांति इस बार भी एसोसिएशन ने बड़े स्तर पर करवा चौथ के त्योहार के मौके पर सभी को साथ लेकर करवा चौथ त्योहार मनाने का निर्णय लिया। कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने कहा कि मसूरी में मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने यह एक नई प्रथा शुरू की है जिसमें हर वर्षबार इस तरह सामूहिक करवा चौथ का पर्व मनाया जा रहा है इससे महिलाओं का मनोबल बढ़ता है। उन्होंने इसके लिए रजत अग्रवाल व उनकी टीम का विशेष आभार व्यक्त किया।इस मौके पर एसोसिएशन के महामंत्री जगजीत कुकरेजा, कोषाध्यक्ष नागेंद्र उनियाल, सतीश जुनेजा, तनमीत खालसा, सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।

Exit mobile version