Site icon News India Update

अवैध रूप से संचालित मदरसों पर कार्यवाही की तैयारी। NIU

अवैध रूप से संचालित मदरसों पर कार्यवाही की तैयारी। NIU

रिपोर्ट- सचिन गुप्ता/ हल्द्वानी

अल्पसंख्यक आयोग भी अब प्रदेश के अवैध मदरसों पर कार्रवाई करने जा रहा है। हल्द्वानी में अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने अवैध मदरसों के ऊपर की जा रही कार्रवाई को सही ठहराते हुए कहा कि राज्य सरकार अवैध रूप से संचालित किये जा रहे मदरसों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और अल्पसंख्यक आयोग ने भी इस पूरे मामले का संज्ञान लिया है और आयोग भी जल्द इसमें सूची जारी करेगा और जो भी मदरसे अवैध पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2023/10/VID-20231018-WA0003.mp4

अल्पसंख्यक बच्चों के साथ किसी भी प्रकार का अहित नहीं होने दिया जाएगा, सरकार अपने स्तर पर ठोस कदम उठा रही है और आयोग भी अपने स्तर पर कार्रवाई करेगा। गौरतलब है कि पिछले दिनों नैनीताल के वीर भट्टी में मिले अवैध मदरसे के बाद पूरे प्रदेश में अवैध मदरसों की जांच हो रही है।

Exit mobile version