Site icon News India Update

अवैध खनन पर फिर चला दून पुलिस का डंडा, अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अवैध खनन में 05 डम्पर तथा 03 ट्रेक्टर ट्रॉलियों को किया सीज। NIU

अवैध खनन पर फिर चला दून पुलिस का डंडा, अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अवैध खनन में 05 डम्पर तथा 03 ट्रेक्टर ट्रॉलियों को किया सीज। NIU

देहरादून ✍️NIU वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अवैध खनन पर प्रभावी लगाम लगाने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके अनुपालन में सभी थाना क्षेत्रों में अवैध खनन के विरुद्ध प्रभावी रूप से कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 12/10/23 की रात्रि पुलिस द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रो में चेकिंग के दौरान 05 डम्पर तथा 03 ट्रेक्टर ट्रॉलियों को अवैध खनन/ ओवर लोडिंग में सीज किया गया।

1- थाना सेलाकुई

अवैध खनन में 03 डम्पर तथा ओवरलोडिंग में 02 डम्पर सीज

थाना सेलाकुई पुलिस ने अवैध खनन/ ओवरलोडिंग के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए दिनाँक 12/10/23 को चेकिंग के दौरान 05 वाहन (डंम्पर) सीज किये गये।

विवरण सीज वाहन

1- वाहन सं0- UK 07CB-3823 डंपर

2- वाहन स0- UK07CB 3824 डंपर

3- वाहन सं0- UK 07CA-7490 डंपर

4- वाहन सं0- UK 17CB-4417 डंपर

5- वाहन सं0- UK08CA 4800 डंपर

2- कोतवाली डोईवाला

अवैध खनन/ ओवरलोडिंग में 03 ट्रैक्टर ट्रॉलियां सीज

दिनांक 12/10/23 के रात्रि डोईवाला पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 03 ट्रेक्टर ट्रॉलियों को सीज किया गया।

विवरण सीज वाहन

1- वाहन सँ0 – UK 07 CC 1420

2- वाहन सँ0 – UK 07 CV 8708

3- वाहन सँ0 – UK 07 CV 3934

Exit mobile version