Site icon News India Update

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज गेंवला में अभिभावक संघ की बैठक हुई संपन्न, निर्विरोध चुना गया अध्यक्ष | NIU

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज गेंवला में अभिभावक संघ की बैठक हुई संपन्न, निर्विरोध चुना गया अध्यक्ष | NIU

संवाददाता- मनमोहन भट्ट, ब्रहमखाल/उत्तरकाशी।

जनपद उत्तरकाशी के अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज में गेंवला में शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक शनिवार को सम्पन्न हुई। बैठक में अभिभावकों ने बड़ी संख्या में सहभागिता की जिसमें शिक्षा के स्तर, पढ़ाई के उद्देश्य एवं विकास पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में अभिभावकों से अपील की गई कि वह अपने बच्चों को नियमित रूप से शिक्षा ग्रहण करने के लिये उनका मूल्यांकन के साथ-साथ नियमित स्कूल भेजें।

शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक का शुभारंभ हिन्दी के प्रवक्ता व विद्यालय के प्रधानाचार्य मनवीर गौतम ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष पद के लिए राजेश चंद रमोला व कोषाध्यक्ष पद के लिए सत्येन्द्र सिंह रावत व एसएमसी अध्यक्ष पद के लिए गीता रावत व उपाध्यक्ष पद भागेश्वरी अवस्थी को चुना गया।

प्रधानाचार्य मनवीर गौतम ने छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास, छात्राओं को होने वाली समस्याओं और उनके समाधान के संबंध में विस्तृत चर्चा की। शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष राजेश चंद रमोला ने शिक्षक अभिभावक संघ के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक अभिभावक संघ वह प्लेटफार्म है, जिससे अभिभावकों को प्रत्येक माह अपने पाल्य की शिक्षक से प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त होती है। इस अवसर अध्यक्ष राजेश चंद रमोला, कोषाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह रावत, सहसचिव सूर्यप्रकाश अवस्थी, मनमोहन भट्ट, सचिव मनवीर गौतम, कुशला प्रसाद, खुशपाल सिंह, एवं काॅलेज का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Exit mobile version