Site icon News India Update

अंतरराष्ट्रीय स्तर के टनल विशेषज्ञ पहुंचे सिलक्यारा, सरकार ने भी लिया ये बड़ा फैसला | NIU

अंतरराष्ट्रीय स्तर के टनल विशेषज्ञ पहुंचे सिलक्यारा, सरकार ने भी लिया ये बड़ा फैसला | NIU

मनमोहन भट्ट/20 नवम्बर 2023 NIU सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिये चलाये जा रहे रेस्क्यू अभियान में सहयोग करने के भारत सरकार के आग्रह पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के टनल विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स भी सिलक्यारा पहुँच गए। अर्नोल्ड डिक्स इंटरनेशनल टनलिंग एंड अंडरग्राउंड स्पेस एशोसिएशन (आईटीए) के अध्यक्ष है।
उत्तराखंड सरकार के केंद्रीय संगठनों से रेस्क्यू अभियान में समन्वय के नोडल अधिकारी और सचिव डॉ. नीरज खैरवाल, एनएचएआईडीसीएल के एमडी महमूद अहमद, निदेशक अंशु मनीष खलखो,  जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने टनल विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स के साथ विचार विमर्श कर रेस्क्यू अभियान की रणनीति पर चर्चा की। Tunnel Expert Arnold Dix

दूनियाभर में भूमिगत सुरंगों के निर्माण और जोखिम से निपटने की काबलियत रखने वाले अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ प्रो अर्नोल्ड डिक्स ने सिलक्यारा पहुंचकर सुरंग के अंदर और बाहर का निरीक्षण, बचाव कार्य मे जुटी एजेंसियों से बातचीत की है। डिक्स ने भरोसा दिया कि श्रमिकों को जल्द सुरक्षित बचा लिया जाएगा।

वहीँ उत्तरकाशी टनल हादसे में सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला….

रेस्क्यू के मद्देनजर एक और बड़ा फैसला, तीन अधिकारी अलग से सरकार ने नियुक्त किए एसडीएम हरिद्वार मनीष सिंह, हरिद्वार में तैनात तेजबल सिंह, एसडीएम प्रतापनगर शैलेंद्र नेगी भी भेजे गए उत्तरकाशी आवास,भोजन,परिवहन का समन्वय देखेंगे ये अधिकारी

Exit mobile version