
दीप मैठाणी✍️ देहरादून हल्द्वानी के आशिक मिजाज व् अयाश किस्म के डॉक्टर महेश शर्मा की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है, जहां एक तरफ महेश शर्मा ने अपने वकील के द्वारा पीड़ित लैब संचालिका पर ही कई किस्म के आरोप लगाए हैं…

तो वही लैब संचालिका ने इन आरोपों को उनके व्यक्तिगत जीवन से जुड़ा हुआ बताया उन्होंने कहा कि मेरा मेरी जिंदगी में किस से तलाक हुआ, किस शादी हुई, किसके साथ मुकदमा हुआ यह सब व्यक्तिगत मामला है,
लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि ये डॉक्टर रात के 10:00 बजे दारू पीकर मेरे घर में घुसे और बदतमीजी करे, वहीं महेश शर्मा के वकील द्वारा अखबार को दिए बयान मे दावा किया गया है की डॉ महेश शर्मा द्वारा एक युवती को बिन ब्याही मां बना दिए जाने की सारी बातें संदेहास्पद हैं और इनका कोई आधार नही है, इस पर पीड़ित लैब संचालिका ने एक स्क्रीनशॉट मीडिया में जारी किया है जिसमें विवेकानंद हॉस्पिटल के डॉक्टर महेश शर्मा अपने नंबर से भेजे गए व्हाट्सएप मैसेज पर खुद ही स्वीकार कर रहा है कि उसके द्वारा गलती से एक लड़की प्रेग्नेंट हो गई है और साथ ही वह पीड़ित लैब संचालिका को धमका भी रहा है कि अगर इसके बारे में किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा, देखें स्क्रीन शॉट 👇

इस स्क्रीनशॉट में डॉक्टर का नंबर हमने जानबूझकर ब्लर किया है ….
पीड़िता द्वारा भेजे गए वीडियो को कल हमारे द्वारा जारी किया गया था जिसमें विवेकानंद हॉस्पिटल का डॉक्टर महेश शर्मा दारू पिए हुए नजर आ रहा है और पीड़ित लैब संचालिका के साथ छीना झपटी भी कर रहा है,
और आज युवती को बिन ब्याही मां बना देने और पीड़ित लैब संचालिका को जान से मार देने की धमकी वाला स्क्रीनशॉट भी हमने जारी कर दिया है…
इन दोनों ही चीजों से यह बात तो साफ जाहिर हो जाती है कि पीड़िता के द्वारा लगाए गए आरोप निराधार नहीं है, साथ ही यह भी साबित होता है कि विवेकानंद हॉस्पिटल का यह डॉक्टर महेश शर्मा कोई सभ्य व सामाजिक व्यक्ति नहीं बल्कि एक चरित्रहीन और गुंडा किस्म का व्यक्ति है, अब देखना होगा कि पुलिस इस पूरे मामले में क्या कार्यवाही करती है हालांकि यहां बता दें कि पीड़िता की शिकायत पर हल्द्वानी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है….