
देहरादून NIU ✍️ संख्य योग फाउंडेशन के संस्थापक व् अध्यक्ष वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक डॉक्टर मुकुल शर्मा के चल रहे अभियान”ना ड्रग्स लेंगे ना लेने देंगे”को राज्य मंत्री श्रीमती रेखा आर्या का भी समर्थन प्राप्त हुआ,
संस्था पिछले कई वर्षों से ड्रग्स फ्री भारत मिशन के तहत काम कर रही है और अब तक पूरे देश में तीन लाख से ज्यादा युवाओं को तथा उत्तराखंड में 56000 युवाओं को यह शपथ दिला चुकी है कि वह ना ड्रग्स लेंगे और ना ही लेने देंगे,