
मेरठ ब्रेकिंग न्यूज NIU मेरठ उत्तर प्रदेश
महिला एआरटीओ पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश,चार हिरासत में मेरठ एआरटीओ प्रीति पांडेय पर चेकिंग के दौरान ट्रक चढ़ाने की कोशिश लाठी-डंडों से लैस दर्जनों लोगों ने एआरटीओ की गाड़ी पर बोला हमला
एआरटीओ की सरकारी गाड़ी के ड्राइवर को कॉलर पकड़कर बाहर खींचा जमकर की मारपीट, उपद्रवियों ने महिला एआरटीओ का मोबाइल भी छीना ट्रक का चालान काटने पर उग्र हुई थी भीड़
एआरटीओ प्रीति पांडेय ने ओवरलोड ट्रक का 1 लाख 88 हजार का काट दिया था चालान, चालान काटने की वजह से ट्रक चालक के साथी हुए उग्र, एआरटीओ और उनके ड्राइवर के साथ की अभद्रता एआरटीओ प्रीति पांडेय ने दर्ज कराया दौराला थाने में मुकदमा, पुलिस मामले की जांच में जुटी एआरटीओ प्रीती पांडेय दौराला के पास मसूरी रोड पर कर रही थीं चैंकिंग पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है बाकी की तलाश जारी।
मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र के मसूरी रोड का मामला