
संवाददाता: मोहन प्रसाद मीणा, मथुरा थाना राया क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव से तीन दिन पूर्व गायब किशोरी का सुराग नही लगने के कारण तमाम हिंदूवादी संगठनों ने थाना राया का घेराब किया। तीन दिन व्यतीत होने के बाद हिन्दू महासभा की जिलाध्यक्ष छाया गौतम तमाम हिंदूवादी संघठन के कार्यकर्ता थाना राया पहुचे और लापता किशोरी बरामद करने और आरोपियों की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ लव जिहाद व अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की हिन्दू महासभा की जिलाध्यक्ष छाया गौतम ने बताया कहा आज शनिवार तक पुलिस किशोरी को बरामद नही कर पाती तो वह आंदोलन को बाध्य होगी।
Aropi

प्राप्त जानकारी अनुसार थाना राया के एक गांव से नाबालिग किशोरी प्रतिदिन मथुरा टयूशन जाती थी। 17 सितंबर को नाबालिग किशोरी मथुरा पढ़ने के लिए राया आयी थी जो शाम तक वह गांव वापिस नही लौटी।उसे सभी जगह तलाश किया गया। बाद में जानकारी मिली कि उसे गाँव का ही मुस्लिम समुदाय का परवीन खाँ नामक युवक बहला फुशला कर ले गया है। परिजनों ने जिसकी शिकायत थाना राया में दर्ज करायी। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर टीम गठित कर आरोपियों की तलाश में जुट गयी है। जल्द ही किशोरी को सही सलामत बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा