
दीप मैथाणी NIU✍️ धनोल्टी रोड़ पर बाटाघाट से मसूरी की तरफ जेपी बैंड तक आने वाले बाईपास पर सुबह पाँच बजे से एक ट्रकr फंसा हुआ है, फंसे यात्रियों द्वारा बताया गया कि ट्रक का सेल्फ खराब हो जाने के कारण ड्राइवर उसका सेल्फ निकाल कर ठीक करवाने मैकेनिक के पास गया हुआ है और सड़क पर मात्र इतनी ही जगह बची हुई है कि सिर्फ स्कूटर ही निकल सकता है जिसके चलते चार धाम यात्रा में जाने वाले यात्रियों की गाड़ियों से लेकर स्थानीय नागरिकों की गाड़ियां सड़क पर फांसी हुई है,

वहीं बताया कि ट्रक मे वाहन क्षमता के विपरीत माल भरा हुआ है जिसके कारण ट्रक के सेल्फ में आग लग गई और वह बंद पड़ गया, सुबह 5:00 से सड़क जाम होने के चलते मसूरी प्रशासन के आला अधिकारियों से लेकर स्थानीय विधायक तक से संपर्क किया गया परंतु अब दिन के ढाई बज चुके हैं और अभी तक टोचन लगाकर ट्रक को सड़क से किनारे नहीं किया गया जिससे यात्रा मार्ग को सुचारू रूप से चलाया जा सके, वही मॉनसून की हो रही बरसात मे पहाड़ी मार्ग होने के चलते ऊपर की पहाड़ियों से पत्थर गिरने का भय बना हुआ है जिसके चलते जाम में फंसे यात्रियों की साँसे अटकी हुई है… परंतु प्रशासन है की आंख कान मूंद कर बैठा हुआ है
